July 7, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

एनएनसीए मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में स्काउट एकेडमी को 13 रनों से मात दी

NNCA Mumbai defeated Scout Academy by 13 runs in a thrilling match

NNCA Mumbai defeated Scout Academy by 13 runs in a thrilling match – एसएन दुबे मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में एनएनसीए मुंबई ने स्काउट एकेडमी को 13 रनों से हरा दिया। पायनियर स्पोर्ट्स कांम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एनएनसीए के सर्वेश मौर्य मैन ऑफ द मैच चुने गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए एनएनसीए ने नौ विकेट खोकर 191 रन बनाए। टीम के सर्वेश मौर्य ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 55 रन बनाए। सूर्य ने 31 रनों की अच्छी पारी खेली। स्काउट क्रिकेट एकेडमी के श्रेयांश ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किया। अर्शदीप ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्काउट एकडमी की टीम 178 रन ही बना सकी। स्काउट क्रिकेट एकेडमी के वंश कुमार ने 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 54 र नों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े। पारे ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 43 रन ठोके। एनएनसीए के रियाब खान ने महज 16 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। रित्विक ने दो विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच सर्वेश चुने गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *