State Swat Championship

राज्य स्वात चैंपियनशिप शीघ्र होगी

हमारे संवाददाता द्वारा

उत्तरप्रदेश विश्वविद्यालय केपूर्व कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित जोकि हालही में यूपी स्वात एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं, के अनुसार स्टेट चैंपियनशिप के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

एसोसिएशन की योजना है कि अगले 2 महीने के अंदर यूपी में एक टेक्नीकल रेफरी सेमिनार हो और इसके साथ ही स्टेट चैंपियनशिप आयोजन की रूपरेखा भी तैयार की जा रही हैं। प्रोफेसर दीक्षित ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल के चलते आयोजन की अनुमति नहीं है.

उनके अनुसार चैंपियनशिप कराने की योजना है और उम्मीद है कि जैसे-जैसे चीजे सामान्य होंगी वैसे चीजे और आसान होती जाएंगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ में राज्य चैंपियनशिप कराने की योजना है।

इस एसोसिएशन में अन्य पदाधिकारियों में कमल जोशी कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी, सुधीर कुमार शर्मा मुख्य प्रशिक्षक, सतेंद्र कुमार त्रिपाठी और अमित कुमार सिंह कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं.

इस दौरान उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने स्वात एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों को मान्यता प्रमाणपत्र भी प्रदान किया। डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने इस अवसर पर स्वात के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह बता दें कि फ्रेंच किक बाक्सिंग कही जाने वाली इस मार्शल आर्ट की 10 जिला इकाइयों का गठन हो चुका है। यूपी में इस एसोसिएशन की 10 जिलों में लखनऊ, बाराबंकी, लखीमपुर-खीरी, बहराईच, आगरा, गौतमबुद्धनगर, गाजीपुर, फैजाबाद, औरेया और कानपुर में यूनिट बन गयी हैं।

इस अवसर पर स्वात मार्शर्ल आर्ट के खिलाड़ियों में गंगा दत्त पंत, रूद्र भारद्वाज, इंद्रजीत, रणवीर सिंह सोढ़ी, यश कुमार यादव और मंजरी दुबे सहित अन्य को प्रोमिसिंग प्लेयर अवॉर्ड ऑफ उत्तर प्रदेश-2021 दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *