July 7, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

बडराइजर्स लगातार तीसरी जीत के साथ पूल में टॉप पर

Budraisers top the pool with their third consecutive win

लक्ष्मण की शानदार बल्लेबाजी 68 रन (एक छक्का, सात चौके, 46 गेंदे), बलराम व शर्मा की उपयोगी गेंदबाजी की बदौलत टीम बड राइजर्स ने एक संघर्षपूर्ण मैच में टीम यंग हर्ट को 11 रनों से हराकर न केवल लगातार तीसरी जीत हासिल की बल्कि पूल में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई। टूर्नामेंट के आयोजक सचिव प्रमोद सूद ने लक्ष्मण को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।

मुख्य स्कोर : टीम बड राइजर्स 20 ओवरों में 8 विकेट पर 172 रन (लक्ष्मण 68, राहुल अलघ 29, वरुण अत्री 26, चैतन्य कृष्णआत्रे 20, आदेश जैन 2/18, बलराम 2/20)। टीम यंग हर्ट 20 ओवरों में छः विकेट पर 161 रन (राघव बक्शी 63, एक छक्का, 8 चौके, 40 गेंदे, आकाश मित्तल 41, लक्षय मदान 22, लक्षय उप्पल 22, शर्मा 2/24)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *