LB shastri’s thrilling win – शिवांश गौतम (41 और 2/32) के हरफ़नमौला खेल की बदौलत एल बी शास्त्री (170/10) ने प्ले मेकर अकादमी (160/10) को रोमांचक मैच में एक रन से हरा कर पांचवे नरेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मे अपनी पहली जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए एल बी शास्त्री क्लब की टीम 39.5 ओवर में 170 रन बना कर आउट हो गई जिसमें गौतम (41) और गर्वित ग्रोवर (25) ने रन बनाए। प्ले मेकर अकादमी के लिए प्रथम सलूजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर 5 विकेट और महेंद्र कुमार (3/25) सफल गेंदबाज रहे।
जबाब में प्लेमेकर की टीम 169 रन बना कर आउट हो गई जिसमें अंगरिश रघुवंशी (45), श्लोक कुमार (38) और करन लांबा (32) ने रन बनाए। एल बी शास्त्री की तरफ से गौतम, हिमांशु भाटी और प्रियाश आर्य ने 2-2 विकेट लिए।