July 7, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

हर रोज 1000 लोगों के लिए खाना बनाते हैं पावर लिफ्टर गौरव शर्मा

Power lifter Gaurav Sharma cooks food for 1000 people every day

हमारे रिपोर्टर द्वारा

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। ऐसे में बहुत से शहरों में पिछले कुछ टाइम से लॉकडाउन राज्य सरकारों को लगाना पड़ा। दिल्ली में भी लॉकडाउन चालू है। ऐसे में बहुत से गरीब परिवार हैं जिनके रोजमर्रा की जीविका में काफी असर पड़ा है। लोग अपने अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं।

भारत की शान बढ़ाने वाले पावर लिफ्टर गौरव शर्मा भी अपनी तरफ से लोगों की मदद करने के लिए हर बार की तरह इस बार भी आगे आए हैं। विश्व चैंपियन पावरलिफ्टर हर रोज 1,000 लोगों के लिए खाना खुद बना रहे हैं और साथ ही उसे बांट भी रहे हैं। सरकार द्वारा स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गौरव जरूरतमद लोगों को खाना पहुंचा भी रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अभी स्थिति बहुत खराब है और लॉकडाउन के कारण कई लोगों का नुकसान हुआ है। ‘मुझे पता है कि लॉकडाउन की जरूरत है लेकिन साथ ही इसने सड़क पर कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।’ गौरव ने कहा, “मैं सड़क पर गरीब लोगों की मदद करने के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं, कर रहा हूं। छोटे बच्चों को भोजन के लिए रोते देखना निराशाजनक है। मैंने दूसरों से भी उनकी मदद करने के लिए कहा है।

” गौरव ने आगे कहा कि उन्होंने चांदनी चौक में अपने मंदिर में लोगों के लिए खुद खाना बनाया, जहां वे महंत हैं। “मैं इसे कुछ दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मदद से कम से कम 1,000 लोगों के लिए खाना बना रहा हूं। यह वास्तव में बहुत अच्छा लगता है। मुझे उम्मीद है कि यह दूसरी लहर ओर अधिक परिवारों को प्रभावित नहीं करेगी और जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। ”

पिछले साल भी गौरव ने जरूरतमंदों के बीच भोजन बांटा था।

गौरव ने इंग्लैंड में 2016 विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते। भारोत्तोलक के रूप में शुरुआत करने वाले गौरव ने बाद में पावरलिफ्टिंग की ओर रुख किया। लेकिन अब वे शूटिंग खेल से जुड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *