भगवती चौहान की शानदार तिकड़ी से सिग्नेचर एफसी ने हंस एफसी को 5-3 से परास्त किया
हॉप्स सभी मैच जीतकर 48 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाने में सफल रही
दूसरे स्थान पर रही गढ़वाल एफसी ने 16 मैचों में 13 जीत से कुल 39 अंक जुटाए
जगुआर का अनचाहा रिकॉर्ड, खाए 202 से अधिक गोल और अपने सभी 16 मैचों हारे
संवाददाता
सिग्नेचर एफसी ने हंस एफसी को 5-3 से परास्त कर खेलो इंडिया फुटबॉल दिल्ली विमेन्स प्रीमियर लीग में तीसरा स्थान अर्जित किया। यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में अधिकांश समय विजेता टीम की खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
उसकी स्टार स्ट्राइकर और प्लेयर ऑफ द मैच भगवती चौहान ने हंस की रक्षापंक्ति को झकझोर कर रख दिया और तिकड़ी जमा कर वाह-वाही लूटी। कप्तान और रक्षापंक्ति की दमदार खिलाड़ी स्वाति रावत और पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुष्का सैमुएल ने एक-एक गोल जमाए। पराजित हंस के गोल अनीता (दो) और आशा (एक) ने बांटे।
शुक्रवार 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच अब औपचारिकता भर रह गए है। सभी मैच जीतने वाली हॉप्स पहले और गढ़वाल एफसी दूसरे स्थान पर है।
भाग लेने वाली टीमों में जगुआर एफसी सबसे निचले पायदान पर रही , जिसे सभी 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं जगुआर ने 202 गोल भी खाए।
विजेता हॉप्स एफसी ने गोलों का शतक पूरा किया। दूसरे स्थान पर रही गढ़वाल एफसी ने 13 मैच जीते और कुल 39 अंक जुटाए। हॉप्स के 48 अंक बनाए।