इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट नॉर्थ जोन फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बनी एजी जेएंडके

फाइनल में एजी जम्मू कश्मीर ने मेजबान दिल्ली ऑडिट को 2-1 से परास्त किया

विभाग की डीजी अकोई जेम रीना ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए

संवाददाता

एजी जम्मू कश्मीर ने इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट नॉर्थ जोन फुटबॉल टूर्नामेंट 2022-23 का खिताब जीत लिया। फाइनल में एजी जम्मू कश्मीर ने मेजबान दिल्ली ऑडिट को 2-1 से परास्त किया। शनिवार को राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर खेले गए रोमांचक फाइनल में दिल्ली ने निक के गोल से बढ़त पाई  लेकिन बड़ी उम्र के मेजबान खिलाड़ियों पर थकान भारी पड़ी और अंततः बेहतर दमखम वाली टीम विजयी रही। भले ही दिल्ली हार गई लेकिन फाइनल राउंड के लिए दोनों टीमें क्वालीफाई कर गई हैं, जो कि कोलकाता में खेला जाएगा। 

 

  रफ-टफ खेल और रेफरी के साथ बाद विवाद के चलते जे एंड के को चालीसवें मिनट में बिलाल की सेवाओं से हाथ धोना पड़ा। रेफरी ने फाउल प्ले के लिए उसे लाल कार्ड दिखाया। लेकिन दस खिलाड़ियों वाली टीम ने जल्दी ही खेल पर नियंत्रण कर लिया। अमन जोत ने दोनो गोल किए। मेजबान टीम के 55 वर्षीय डिफेंडर सतीश बग्गा के मजबूत खेल के बावजूद अमनजोत ने गोली संदीप को छकाते  हुए गोल किए। विभाग की डीजी अकोई जेम रीना ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।

 

   दिल्ली टीम के कोच नरेश मान और मैनेजर दीपक बिष्ट के अनुसार जम्मू  कश्मीर की जीत का बड़ा कारण उसके युवा खिलाड़ियों का प्रमुख योगदान है, जबकि दिल्ली के अधिकांश खिलाड़ी 40 के आस-पास के हैं। सतीश बग्गा सबसे बड़ी उम्र के बावजूद सबसे बेहतर खिलाड़ी हैं। हितेंद्र रावत गोल्डी, वीरेंद्र भाखुनी, सौरभ पात्रा, उबेद कामेई जैसे खिलाड़ियों का साथ देने के लिए कुछ और युवा खिलाड़ियों की नियुक्ति दिल्ली की टीम की ताकत को बढ़ा सकते हैं।

  

दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में योग्य खिलाड़ियों की भर्ती से टीम मजबूत हुई है। उनके अनुसार देशभर में प्रतिभावान खिलाड़ियों की अधिकाधिक भर्ती  उनके विभाग में की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *