छह महीने तक चली लीग में जीते सभी तीन खिताब
चैम्पियन सुदेवा के खिलाड़ियों को दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) पदाधिकारियों के हाथों पुरस्कृत किया गया
सुदेवा अकादमी और उसके संरक्षक अनुज गुप्ता के प्रयासों को राज्य की फुटबॉल के लिए अभूतपूर्व बताया गया
संवाददाता
देश की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल अकादमियों में शुमार सुदेवा दिल्ली एफसी ने अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-18 के तीनों खिताब जीतकर यह साबित कर दिया कि दिल्ली और देश की फुटबॉल में सुदेवा बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है। बाइचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल अंडर-13 और अंडर-15 में उप-विजेता रहा, जबकि अंडर-18 में फास्ट फुटबॉल क्लब उप-विजेता बना। छह महीने तक चली 48 टीमों की लीग में कुल 260 मैच खेले गए।
बुधवार को राजधानी दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में चैम्पियन सुदेवा के खिलाड़ियों को दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) पदाधिकारियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डीएसए के वरिष्ठ पदाधिकारी और पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे। सभी ने एक राय से माना कि दिल्ली और देश की फुटबॉल के लिए सुदेवा अकादमी और उसका आई लीग फुटबॉल क्लब सराहनीय काम कर रहे हैं।
डीएसए के अंतरिम अध्यक्ष जगदीश मल्होत्रा, शंकर लाल, लियाकत अली, आनंद डबास, अशोक घोष, आकाश नरूला, विजेंद्र, आभाजैन ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सुदेवा अकादमी और उसके संरक्षक अनुज गुप्ता के प्रयासों को राज्य की फुटबॉल के लिए अभूतपूर्व बताया गया।