Ravindra Fagan Academy wins by playing Promod and Manik – हरियाणा रणजी खिलाड़ी प्रमोद चंदेला (154) के विस्फोटक शतक और मानिक सिरोही (5/19) की घातक गेंदबाजी की बदौलत रविंदर फागना अकादमी ने डेविल क्लब को 349 रनों से हरा कर प्रथम इवेंचुअर्श कप क्रिकेट टूर्नामेंट मे अपनी पहली जीत हासिल की। प्रमोद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव दीपक बंसल ने प्रदान किया।
पहले खेलते हुए रविंदर फागना अकादमी ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रनों का पहाड़ सा स्कोर बनाया जिसमें प्रमोद चंदेला ने 106 गेंदों पर 11 चौके और 12 छक्के उड़ाते हुए 154 रन बनाये जबकि आदिल (55), अरुण छ्पराना (49) और अंकित फागना ने 39 रनों की उपयोगी पारी खेली। जबाब में डेविल क्लब की टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 41 रनों पर ही ढेर हो गई। रविंदर फागना अकादमी की तरफ से मानिक सिरोही (5/19), प्रमोद चंदेला (2/4) और हर्ष फागना (2/7) सफल गेंदबाज रहे।