Telefunken Turf Youth Cricket in Semifinals – यस डबास (58), निशांत ठाकुर ((3/28)) व शिवांग शर्मा (3/36) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टेलीफंकन क्लब (190/9) ने टी एन एम अकादमी (182/10)) को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से हरा कर टर्फ यूथ कप अंडर- 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया। यश डबास को यस जी मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व टेस्ट खिलाड़ी अजय शर्मा ने प्रदान किया जबकि अशहर रिजवी को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टेलीफंकन की टीम ने निर्धारित 40ओवर में 9विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए जिसमें यश डबास (58), रोहन परचंदा (35) और मयंक ने (34) ने रन बनाए। टी एन एम अकादमी के लिए असहर रिजवी (5/31) और ऋषभ राजपूत ने 2 विकेट लिए। जबाब में टी एन एम अकादमी की टीम सिद्दार्थ कुमार (40) और सिद्धार्थ यादव (33) के बावजूद 40 ओवर में 9 विकेट 182 रन ही बना सकी। टेलीफंकन के लिए निशांत ठाकुर (3/28) शिवांग शर्मा (3/36) सफल गेंदबाज रहे।