अजमल फुटबॉल क्लब ने एकतरफा मुकाबला 6-0 के बड़े अंतर से जीता
संवाददाता
अजमल फुटबॉल क्लब ने शिमला यंग्स एफसी को 6-0 से पीटकर फुटबॉल दिल्ली ए डिवीजन लीग में पूरे अंक अर्जित किए। बुधवार को राजधानी दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में गुजरे जमाने की नामी टीम की हालत बेहद दयनीय नजर आई। अजमल ने शुरू से ही खेल पर नियंत्रण बनाया और निश्चित अंतराल पर गोल जमाने का सिलसिला बनाए रखा।
राजू दास ने 11वें मिनट में खाता खोला। तत्पश्चात अजरूद्दीन, सुमित घोष, आदित्य साहा, आकाश दास और बोरिस राय ने गोल जमा कर शिमला यंग्स को बेहद कमजोर टीम साबित किया।
पूरे मैच के चलते शिमला यंग के खिलाड़ी उदेश्यहीन फुटबॉल खेले, जबकि अजमल के निशाने लक्ष्य पर होते तो जीत का अंतर दोगुना भी हो सकता था। विजेता टीम ने बेहतर रणनीति का परिचय दिया और आदित्य, सुमित, अजरूद्दीन, अभिषेक, राजू दास और आकाश के शानदार खेल से प्रतिद्वंद्वी को चलने नहीं दिया।
गुरुवार 16 मार्च को खेले जाने वाले मैचों में विक्ट्री को पंजाब हीरोज से और इंडियन एयरफोर्स को शक्ति से खेलना है।