युवराज के शतक से आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज फाइनल में

प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मेजबान पीजीडीएवी से होगी भिड़ंत

आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में हिन्दू कॉलेज को 32 रन से हराया

युवराज सिंह 68 गेंदों पर 11 चौके और 10 छक्के लगाकर 129 रनों पर नॉटआउट रहे और उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला

नई दिल्ली। युवराज सिंह के नाबाद शतक की मदद से आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (एआरएसडी) ने हिन्दू कॉलेज को 32 रन से हराकर प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे- नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। जहां, उसकी खिताब के लिए फाइनल में मेजबान पीजीडीएवी से भिड़ंत होगी। युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पीजीडीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष, शिव रमण गौड़ और कॉलेज की प्राचार्य, प्रो. कृष्णा शर्मा ने दिया।

 

  पीजीडीएवी कॉलेज मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज ने 20 ओवरों में 4 विकट पर 180 रन बनाए। युवराज सिंह ने 68 गेंदों पर 11 चौके और 10 छक्के लगाकर नॉटआउट 129 रन बनाए। जवाब में हिन्दू कॉलेज की टीम 20 ओवरों में 7 विकट पर 148 रन ही बना पाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *