कस्टम एंड एक्साइज ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी को 20-0 से बुरी तरह से रौंद डाला
कस्टम एंड एक्साइज की जीत में महिप अधिकारी ने दागे 14 गोल जबकि मांगस्मिता ने तिकड़ी जमाई
कुलभूषण और अंकित के पांच-पांच गोलों की मदद से दिल्ली ऑडिट ने शहरी विकास मंत्रालय को 13-0 से धो डाला
फुटबॉल दिल्ली सी डिवीजन लीग के एक रोमांचक मुकाबले में गोल हंटर्स ने सिग्नेचर एफसी को 3-1 से हराया
संवाददाता
डीएसए सांस्थानिक फुटबॉल लीग में दन-दना-दन गोल जमाने और बड़ी जीत हासिल करने की जैसे होड़ सी लगी है। डीटीसी पर दर्जन भर गोल जमाने के दिल्ली सरकार के रिकॉर्ड को दिल्ली ऑडिट ने शहरी विकास मंत्रालय को 13-0 से हराकर अगले ही दिन तोड़ डाला।
कुछ घंटे बाद जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर कस्टम एंड एक्साइज ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी को 20-0 से बुरी तरह से रौंद डाला। विजेता के लिए स्टार स्ट्राइकर महिप अधिकारी ने 14 गोल जमाए। मांगस्मिता ने तिकड़ी और रिपुदमन, माणिक और प्रेम ने एक-एक गोल जमाए।
ऑडिट ने एकतरफा मुकाबले में कुलभूषण और अंकित के पांच-पांच गोलों की मदद से शहरी विकास मंत्रालय को 13-0 से धो डाला। सौरभ, नितेश और गोलमेई ने एक-एक गोल किए।
उधर, फुटबॉल दिल्ली सी डिवीजन लीग के एक रोमांचक मुकाबले में गोल हंटर्स ने सिग्नेचर एफसी को 3-1 से हराया। यमन, अजय पाल और कृष्ण ने हंटर्स के गोल किए। पराजित टीम का गोल सोनू के नाम रहा।
दिल्ली के चैम्पियन वाटिका एफसी के कोच कुलभूषण ने अंकित के साथ मिलकर बड़ी उम्र के खिलाड़ियों से पटे प्रतिद्वंद्वी पर आखिर तक गोल जमाने का सिलसिला बनाए रखा।