खाद्य निगम (उत्तर क्षेत्र) ने इंद्रप्रस्था गैस लिमिटेड को 8-2 से रौंद डाला
दीपक चौहान की तिकड़ी से खाद्य निगम (हेड क्वार्टर) ने एआईआईएमएस को 5-0 से करारी शिकस्त दी
फुटबॉल दिल्ली सी डिवीजन लीग में एलायंस एफसी ने किक्स एफसी को 1-0 से पराजित किया
संवाददाता
डीएसए सांस्थानिक फुटबॉल लीग में खाद्य निगम की टीमों का दबदबा रहा। खाद्य निगम (उत्तर क्षेत्र) ने इंद्रप्रस्था गैस लिमिटेड को 8-2 से रौंद डाला। खाद्य निगम (हेड क्वार्टर) ने दीपक चौहान की तिकड़ी से एआईआईएमएस को 5-0 से करारी शिकस्त दी।
फुटबॉल दिल्ली सी डिवीजन लीग के एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में एलायंस एफसी ने किक्स एफसी को शिवम चौधरी के गोल से 1-0 से पराजित किया।
खाद्य निगम (उतर क्षेत्र) के खिलाड़ियों के लिए गैस लिमिटेड आसान शिकार रहा। विजेता के गोल ज्ञानेंद्र, पीयूष, आशुतोष ने दो- दो और त्रिलोक व आशीष ने एक-एक गोल जमाए। पराजित गैस लिमिटेड के गोल माइकल और अमित ने किए।
वहीं एक अन्य मुकाबले में हैड क्वाटर्स की जीत में दीपक चौहान (3), सत्यम और मोनू चौधरी ने गोल किए।