खाद्य निगम और कस्टम एक्साइज के बीच होगा डीएसए सांस्थानिक फुटबॉल लीग का फाइनल

  • भारतीय खाद्य निगम ने सेमीफाइनल में नॉर्दन रेलवे को 1-0 से परास्त किया
  • दूसरे सेमीफाइनल में कस्टम एंड एक्साइज ने  दिल्ली सरकार को 4-1 से हराया
  • फाइनल 14 जून को 4 बजे खेला जाएगा

संवाददाता

डीएसए सांस्थानिक फुटबॉल लीग के खिताबी मुकाबले में भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय की भिड़ंत कस्टम एंड एक्साइज से होगी। सोमवार को राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए सुस्त और अवसर गंवाने वाले मैच में खाद्य निगम ने नॉर्दन रेलवे को 1-0 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश पाया। पियूष भंडारी ने त्रिलोक बिष्ट के बेहतरीन पास पर लंबी सीटी से चंद सेकंड पहले विजयी गोल जमाया।

 

दूसरे सेमीफाइनल में कस्टम एंड एक्साइज ने दिल्ली सरकार को 4-1 से परास्त किया। कस्टम की जीत का आकर्षण रिपु दमन की शानदार तिकड़ी रही। एक गोल महिप अधिकारी ने बनाया। दिल्ली सरकार का गोल  मुकेश चान्याल ने किया।

 

   खाद्य निगम टीम की तारीफ यह रही कि उसने दस खिलाड़ियों के रहते जीत हासिल की। उसकी रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी गौरव रावत को दसवें मिनट में ही रेफरी राहुल गुप्ता ने फाउल प्ले के लिए लाल कार्ड दिखाया।  लेकिन अंततः जीत खाद्य निगम की हुई। दोनों टीमों ने गोल करने के कई आसान मौके गंवाए। फाइनल 14 जून को 4 बजे खेला जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *