डीएसए महिला प्रीमियर लीग में सुदेवा और रेंजर्स की आसान जीत

  • सुदेवा दिल्ली एफसी ने अहबाब एफसी को 5-2 से धो डाला
  • रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने फ्रंटियर फुटबॉल क्लब को 5-0 से रौंद दिया

संवाददाता

सुदेवा दिल्ली एफसी और रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने एकतरफा मुकाबलों में क्रमश: अहबाब एफसी और फ्रंटियर फुटबॉल क्लब को हराकर डीएसए महिला प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए। सुदेवा ने अहबाब को 5-2 से धो डाला जबकि रेंजर्स ने फ्रंटियर को 5-0 से रौंद दिया।

  मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए मुकाबले में सुदेवा की जीत का आकर्षण प्लेयर ऑफ द मैच मैदंगासरी नार्जरी के दो बेहतरीन गोल रहे। जिंगम वांगसू, कीर्ति सिंह और अंजली ने एक-एक गोल जमाए। पराजित अहबाब के दो  गोल प्रियंका मेंगर ने किए।

 

  दिन के दूसरे मुकाबले में रेंजर्स की जीत में पूनम, अंजू, ममता, किरण और मनीषा ने एक-एक गोल का योगदान दिया। रक्षा पंक्ति में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विजेता टीम की डिफेंडर ऋतु देवी को श्रेष्ठ खिलाड़ी आंका गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *