- रॉयल रेंजर्स और ईमी हीरोज ने 2-2 से ड्रा खेलकर अंक बांटे
- दिन के दूसरे मैच में सुदेवा एफसी ने सिग्नेचर क्लब को 4-0 से पराजित किया
संवाददाता
सुदेवा एफसी ने शनिवार को डीएसए महिला प्रीमियर लीग में अपने मैच जीतकर पूरे अंक हासिल किए जबकि रॉयल रेंजर्स को ड्रा खेलना पड़ा। रॉयल रेंजर्स को ईमी हीरोज ने 2-2 से ड्रा खेलने के लिए मजबूर किया जबकि सुदेवा एफसी ने सिग्नेचर क्लब को 4-0 से पराजित किया।
राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए पहले मैच में रॉयल रेंजर्स और ईमी हीरोज ने 2-2 से ड्रा खेलकर आपस में एक-एक अंक बाट लिया। इस ड्रा में रॉयल रेंजर्स की ओर ज्योति बुरेट और अनुष्का सैमुअल ने एक-एक गोल जमाए जबकि बेबी मेट और रेबेका ने ईमी के गोल उतारे। पिछले मैचों की तुलना में ईमी ने आज बेहतर प्रदर्शन किया और बेहतर मानी जा रही टीम को कड़ी टक्कर दी। इस ड्रा के साथ रॉयल रेंजर्स ने छह मैचों में 12 अंक बना लिए हैं।
दिन के दूसरे मैच में सुदेवा एफसी ने पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा। इस मैच एकतरफा मैच के दोनों हाफ में विजेता टीम ने दो-दो गोल जमा कर सिग्नेचर को वापसी का मौका नहीं दिया। एक टीम के रूप में सिग्नेचर पिछले सालों जैसी चमक नहीं दिखा पाई। देविका, वर्षा, कीर्ति और मैदांग श्री नर्सरी के गोल दर्शनीय रहे। सुदेवा ने छह मैचों में 12 अंक जुटाए हैं।