- अहबाब एफसी ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को टाई ब्रेकर में 5-4 से परास्त किया
- सीआईएसएफ ने तरुण सांघा को 2-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया
संवाददाता
अहबाब एफसी और सीआईएसएफ ने बुधवार को राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में शुरू हुए शहीद भगत सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में जीत हासिल की। दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। रोमांचक उद्घाटन मैच में अहबाब एफसी ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को टाई ब्रेकर में 5-4 से परास्त किया।
अहबाब और फ्रेंड्स निर्धारित समय तक 1-1 से बराबर रहे। अहबाब के लिए दिवास ने और फ्रेंड्स का गोल भाटी ने किया। टाई ब्रेकर में अहबाब ने बाजी मारी। दिन के दूसरे मुकाबले में सीआईएसएफ ने तरुण सांघा को 2-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। सीआइएसएफ की जीत में इमरान और संतोष ने एक-एक गोल जमाए। हालांकि तरुण सांघा ने कड़ी टक्कर दी लेकिन कमजोर निशानेबाजी आड़े आई।
दूसरी डीएसए महिला प्रीमियर लीग में सुदेवा की जीत
उधर, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेली जा रही दूसरी डीएसए महिला प्रीमियर लीग में सुदेवा ने हॉप्स को 3-2 से हरा कर पूरे अंक पाए। विजेता के लिए नर्जरी, प्लेयर ऑफ द मैच जिंगंगम और मेला ने गोल बनाए। पराजित टीम के गोल पारुल और शर्मिला ने किए।