Sangyam and Deepesh perform well in youth cup – संयम जैन (5/30) और दीपेश बालयान (73 और 2/11) तथा आदित्य (58) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एल बी शास्त्री क्लब (256/10) ने टर्फ अकादमी (111) को 145 रनों से हरा कर टर्फ यूथ कप अंडर – 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की। संयम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार और अर्श को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पहले खेलते हुए एल बी शास्त्री क्लब ने दीपेश बालयान (73),आदित्य कुमार (58) की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में 256 रन बनाये। टर्फ अकादमी की ओर से राम वैशनव (4/48), अर्श चड्ढा (2/43) और रितिक कुमार (2/40) सफल गेंदबाज रहे। जबाब में टर्फ अकादमी की टीम संयम जैन (5/30),संपूर्ण त्रिपाठी (2/26) और दीपेश बालयान (2/11) की शानदार गेंदबाजी के आगे 34 ओवर मे 111 रन बना कर सिमट गई जिसमें अंकित कुमार (23) और पार्थ वडेरा (20) ही थोड़ा संघर्ष कर सके।