Maulana Azad wins with Samarth and Utsav’s innings – मैन ऑफ द मैच समर्थ सेठ (135 अविजित 100 गेंद 22 चौके और एक छक्का) और रणजी खिलाड़ी उत्सव मदान (64) की उम्दा पारी और अपरिमेय जैसवाल (3/29) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मौलाना आजाद क्लब (220/2) ने उदय गुप्ते अकादमी (219/7) को मोहन मीकिंस मैदान 8 विकेट से हरा कर प्रथम आल इंडिया स्पोर्ट्सन बी आर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की।
टॉस जीत पहले खेलते हुए उदय गुप्ते अकादमी की टीम ने निर्धारित 40ओवर में 7 विकेट पर 219 रन बनाए जिसमें विकास प्रिय जैन ने 52 और गौरव सब्बरवाल ने 38 रन बनाए। मौलाना आजाद की तरफ से अपरमेय जैसवाल (3/29) और उमर खान (2/50) सफल गेंदबाज रहे। जबाब मे मौलाना आजाद ने समर्थ सेठ (135)और रणजी खिलाड़ी उत्सव मदान (64) के बीच बने दूसरे विकेट के लिए 186 रनों की बदौलत लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। उदय गुप्ते अकादमी के लिए बीरेन पाल सिंह और राघव सिंह ने एक – एक विकेट लिया।