- सुदेवा एफसी ने नेशनल यूनाइटेड एफसी को 21-0 से रौंदकर एचसीएल अंडर-17 लीग में पूरे अंक अर्जित किए
- दिल्ली टाइगर्स ने सिटी एफसी को 9 गोलों से कारारी शिकस्त दी
संवाददाता
सुदेवा एफसी ने नेशनल यूनाइटेड एफसी को 21-0 से रौंद कर एचसीएल अंडर-17 लीग में पूरे अंक अर्जित किए। अन्य बड़े अंतर वाले मैचों में दिल्ली टाइगर्स ने सिटी एफसी को 9 गोलों से और सिग्नेचर ने आर आर एफसी को दो के मुकाबले पांच गोलों से परास्त किया।
फास्ट एफसी और सिग्नेचर तथा 90 मिनट्स और सिटी के बीच खेले गए मैचों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। फास्ट एफसी और 90 मिनट्स ने क्रमश: एक-एक गोल से जीत पाई। सुदेवा ने अपने दूसरे मुकाबले में फास्ट एफसी को 3-1 से हराया तो जुबा सांघा ने दिल्ली टाइगर्स को तीन गोलों से शिकस्त दी। एक अन्य मुकाबले में जुबा सांघा ने ईमी को 2- 0 से पराजित किया।