- गढ़वाल हीरोज फुटबाल क्लब ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को 3-0 से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए
संवाददाता
गढ़वाल हीरोज फुटबाल क्लब ने सोमवार को अपना मुकाबला जीतकर दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में विजयी अभियान जारी रखा हुआ है। भारत मेहरा, नीरज भंडारी और निर्मल सिंह बिष्ट के गोलों से गढ़वाल हीरोज फुटबाल क्लब ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को 3-0 से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए। भारत मेहरा को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया।
सोमवार को डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गढ़वाल ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए 13वें मिनट में भारत के गोल से शुरुआती बढ़त बना ली। 57वें मिनट में नीरज ने बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 किया। रेफरी की मैच समाप्ति की लंबी सीटी बजने से कुछ पहले निर्मल ने एक और गोल जमा कर गढ़वाल की जीत को आकर्षक बना दिया। आज की जीत के साथ पिछली लीग की उप-विजेता गढ़वाल अंक तालिका में अग्रणी टीमों में शामिल हो गई है।