- अंडर-15 वर्ग में सुदेवा एफसी ने हॉप्स एफसी को 15-0 से रौंदकर पूरे अंक अर्जित किए
- अंडर-13 वर्ग में सुदेवा ने कन्साइंट फुटबॉल को 5-0 से करारी शिकस्त दी
संवाददाता
एचसीएल दिल्ली फ्यूचर स्टार्स यूथ लीग के अंडर-15 वर्ग में सुदेवा एफसी ने हॉप्स एफसी को 15-0 से रौंदकर पूरे अंक अर्जित किए। दिन के अन्य मैचों में नोएडा सिटी एफसी ने आर एंड आर एफसी को 4-1 से हराया जबकि 90 मिनट्स एफसी ने रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 6-3 से पराजित किया। फिलहाल यूथ लीग में सुदेवा एफसी सभी आयु वर्गों में शानदार प्रदर्शन करके बढ़त बनाए हुए है।
13 साल तक के वर्ग में भी सुदेवा को बड़ी कामयाबी मिली। सुदेवा ने कन्साइंट फुटबॉल को 5-0 से करारी शिकस्त दी। आर एंड आर एफसी ने ग्लोरियस पर 6-1 की जीत दर्ज की। सिग्नेचर ने बाइचुंग भूटिया स्पोर्ट्स स्कूल को 4-0 से धो डाला। गोल हंटर्स ने 90 मिनट्स एफसी को 6-0 से परास्त किया। शास्त्री फुटबॉल क्लब ने गोल हंटर्स को 2-0 से हराया। रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने नोएडा सिटी को 4-1 से हराकर पूरे अंक बटोरे।