- दिल्ली एफसी ने रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 3-0 से परास्त करके पूरे अंक हासिल किए
- आज की जीत के बाद दिल्ली एफसी के14 मैचों में 21 अंक हो गए हैं लेकिन वो खिताबी दौड़ से लगभग बाहर है
संवाददाता
दिल्ली एफसी ने दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित की जारी फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में विवादों को पीछे छोड़ते हुए जीत की राह वापस पकड़ ली है। मंगलवार को डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरिस खान, गायरी और तरुण स्लाथिया के गोलों से दिल्ली एफसी ने रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 3-0 से परास्त करके पूरे अंक हासिल किए। औसत दर्जे के इस मुकाबले में रेंजर्स ने शुरुआती मिनटों में दमदार प्रदर्शन किया लेकिन पिछड़ने के बाद रेंजर्स के खेल में पैनेपन की कमी नजर आई।
प्रीमियर लीग में आज का मैच इसलिए खास रहा क्योंकि दिल्ली एफसी ने अपनी पूरी टीम मैदान पर उतरी। पिछले मैचों में गढ़वाल हीरोज और रॉयल रेंजर्स के विरुद्ध आधी-अधूरी टीम उतरने वाली डीएफसी आज पूरी रंगत में नजर आई। लेकिन रेंजर्स ने डट कर मुकाबला किया। आज की जीत के बाद विजेता ने 14 मैचों में 21 अंक जुटा लिए हैं लेकिन वो खिताबी दौड़ से लगभग बाहर है। इतने ही मैचों में रेंजर्स के मात्र 7 अंक हैं और उसके ऊपर रिलीगेशन की तलवार लटक रही है।