गोविंद मित्तल के ऑलराउंड खेल से एनी स्पोर्टस क्लब 35वें संदीप सूरी क्रिकेट कप के फाइनल में

  • एनी स्पोर्टस क्लब ने सेमीफाइनल मैच में रवि ब्रदर्स क्लब को 96 रनों से हराया

संवाददाता

नई दिल्ली: मैन ऑफ द मैच गोविंद मित्तल के हरफनमौला खेल (31 रन नॉट आउट और 2/56), सत्यम शर्मा 72, जतिन कादयान 60 रन, कुशाल सुमन 56, सागर खत्री 31, अंश चौधरी 3/23, शिवम शर्मा 2/21 के शानदार खेल से एनी स्पोर्टस क्लब ने सत्यवती कॉलेज ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में रवि ब्रदर्स क्लब को 96 रनों से हराकर 35वें संदीप सूरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। पराजित टीम की ओर से तरुण बिष्ट ने शानदार 73 रनो की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड प्रोफेसर श्री आशुतोष तिवारी जी, और डॉ. दिनेश यादव  ने गोविंद मित्तल को और फाइटर ऑफ द मैच का अवार्ड तरुण बिष्ट को प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर:- एनी स्पोर्टस क्लब 40 ओवर में 7 विकेट पर 324 रन (सत्यम शर्मा 72, जतिन कादयान 60, कुशाल सुमन 56, गोविंद मित्तल 31)। रवि ब्रदर्स 34 ओवर में 228 रन पर ऑलआउट (तरुण बिष्ट 73 अंश, चौधरी 3/23, शिवम शर्मा 2/21, गोविन्द मित्तल 2/56)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *