- दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने विजेता गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब और उप-विजेता रॉयल रेंजर्स एफसी को पुरस्कार वितरित किए
- अहबाब एफसी ने फिसड्डी रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 4-2 से हराया जबकि फ्रेंड्स यूनाइटेड ने वाटिका एफसी को 5-4 से परास्त किया
- डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर उत्तराखंड के वाद्य यंत्र ढोल-दमौ की ताल व थाप पर थिरके चैम्पियन गढ़वाल हीरोज के पदाधिकारी और खिलाड़ी
संवाददाता
डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण सोमवार को राजधानी के डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में विधिवत संपन्न हो गया। दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने विजेता गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब और उप-विजेता रॉयल रेंजर्स एफसी को पुरस्कार वितरित किए। लीग के टॉप स्कोरर बने सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स के संतोष कुमार एक्स डब्ल्यू एल एस लिमिटेड के डायरेक्टर विकास सेतिया और विपिन सिंह ने इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की।
आज यहां डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर उत्तराखंड के वाद्य यंत्र ढोल-दमौ ने समा बांध दिया। विजेता ट्रॉफी पाने के बाद गढ़वाल हीरोज के पदाधिकारी और खिलाड़ी मगन सिंह पटवाल, विजय राम ध्यानी, रघुवीर सिंह बिष्ट, रतन रावत, अमरजीत कलसी और दर्जनों अन्य ने बीच मैदान पर अपना परंपरागत नृत्य किया। इस अवसर पर दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के अध्यक्ष अनुज गुप्ता और प्रीमियर लीग आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।
सोमवार को खेले गए दो मैचों में अहबाब फुटबॉल क्लब ने फिसड्डी रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 4-2 से हराया जबकि फ्रेंड्स यूनाइटेड ने वाटिका एफसी को 5-4 से परास्त किया। पहले मुकाबले में अहबाब की जीत में कप्तान दिवस ठकराल ने दो और शमीम व इमैन्युअल ने एक-एक गोल किए। मजेदार बात यह रही कि पराजित टीम ने कोई गोल नहीं किया क्योंकि शमीम और राजप्रसाद ने अपने ही गोल के अंदर बॉल डालने की आत्मघाती करके प्रतिद्वंद्वी टीम के खाते में दो गोल डाले।
फ्रेंड्स यूनाइटेड और पूर्व-विजेता वाटिका के बीच खेला गया मैच रोमांचक रहा लेकिन जाते-जाते वाटिका को एक और हार मिल गई। फ्रेंड्स यूनाइटेड की जीत में शुभम सिंह दसला हैट्रिक जमाई और अभिषेक रावत व अजय सिंह ने एक-एक गोल दागा। पराजित टीम वाटिका की ओर से कुशाग्र कक्कड़ ने दो, अर्जुन बिष्ट और अमित बिष्ट ने एक-एक गोल किए।