दसवें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इन्विटेशनल हॉकी में मेजबान टीम श्याम लाल कॉलेज की बड़ी जीत

  • श्याम लाल कॉलेज ने श्रीराम कॉलेज को 7-1 से रौंदा
  • इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज ने हंसराज कॉलेज को 4-0 से हराया।
  • श्याम लाल कॉलेज इवनिंग ने किरोड़ीमल कॉलेज को 3-1 से पराजित किया
  • श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने श्यामलाल कॉलेज एलुमनाई को 5-1 से करारी शिकस्त दी

संवाददाता

नई दिल्ली। मेजबान श्याम लाल कॉलेज ने बुधवार को दसवें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इन्विटेशनल हॉकी (महिला और पुरुष) टूर्नामेंट 2024 में बड़ी जीत दर्ज की। श्याम लाल कॉलेज ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 7-1 से रौंद डाला। मेजबान टीम की बड़ी जीत में रोहित और ललित ने दो-दो गोल किए तथा प्रवीण, जतिन और आशीष शेरावत ने एक-एक गोल किया। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की तरफ से सांत्वना गोल निशांत ने किया। इस मैच में एसएनएस हॉकी प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड श्याम लाल कॉलेज के ललित शर्मा को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ रबि नारायण कर ने प्रदान किया।

  दिन के दूसरे मैच में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज ने हंसराज कॉलेज को 4-0 से हराया। फरमान ने दो गोल, मनोज और राम यादव ने एक-एक गोल करके अपनी टीम आईजीआई को जीत दिलाई। एसएनएस हॉकी प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड आईजीआई के चिरंजीव को मिला। तीसरे मैच में श्याम लाल कॉलेज इवनिंग ने किरोड़ीमल कॉलेज को 3-1 से हराया। विजेता टीम की तरफ से आकाश ने दो गोल और कुलदीप ने एक गोल किया जबकि किरोड़ीमल कॉलेज की तरफ से देवाशीष ने एक  गोल किया। इस मैच में एसएनएस हॉकी प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड श्याम लाल कॉलेज ईवनिंग के कृष्णा को मिला।

   आज के चौथे मैच में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने श्यामलाल कॉलेज एलुमनाई को 5-1 से हराया। विजेता टीम की तरफ से मोहित, तनुज, मनीष, अंकित और हर्षित तेवतिया ने एक-एक गोल किया जबकि श्याम लाल कॉलेज एलुमनाई की तरफ से एकमात्र गोल प्रत्यूष सिंह जग्गी ने किया। इस मैच में एसएनएस हॉकी प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड खालसा कॉलेज के विपिन को मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *