सम्यक जैन (28 और 3/50), दीपांशु नरवाल (62) और तनुज डागर (61) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रण स्टार क्लब ने वारियर्स अकादमी आगरा को 53 रनों से हराकर मनोज सोनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत दर्ज की।
सम्यक जैन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव राहुल सोनी प्रदान किया। ओम श्री साई क्रिकेट मैदान पर पहले खेलते हुए रण स्टार की टीम ने दीपांशु नरवाल (62) और तनुज डागर (61) की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 337 रन बनाए।
वारियर्स अकादमी की तरफ से पंकज सिंह ने तीन और मोंटी ने दो विकेट चटकाए। जबाब में वारियर्स अकादमी आगरा की टीम ने उत्कर्ष सिंह (7।) और प्रतीक शर्मा (43) की बदौलत 7 विकेट पर 284 रन बनाए। रण स्टार के लिए सम्यक जैन तीन विकेट लेकर सफल गेंदबाज रहे।