First Under-17 Grindtech cricket tournament from 26 October – सूद क्रिकेट द्वारा आयोजित पहला अंडर-17 ग्रिंड्टेक क्रिकेट टूर्नामेंट 26 अक्तूबर से मदनपुर क्रिकेट ग्राउंड, घेवरा में शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट लीग कम नॉक आउट आधार पर खेला जाएगा व सभी मैच 40-40 ओवर के होंगे।
इस टूर्नामेंट में जिन आठ टीमों ने खेलने की पुष्टि की है वे हैं लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब, उदय भान क्रिकेट अकैडमी, वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकैडमी, रवींद्रा क्रिकेट अकैडमी, यंग दिल्ली स्पोर्ट्स क्लब, हैरी क्रिकेट अकैडमी, प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रूप (पी. एम. जी.), जॉर्डन इंटरनैशनल क्रिकेट अकैडमी।
टूर्नामेंट के अध्यक्ष नितिन मदान ने बताया कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के लिए बेशुमार इनाम रखें गये हैं। हर मैच में मैन ऑफ द मैच के अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर, तेज अर्धशतक, तेज शतक, हैट्रिक वाले गेंदबाज के लिए शानदार इनाम रहेंगे। उद्घाटक मैच जॉर्डन इंटरनैशनल क्रिकेट एकेडमी व रविंद्रा क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला जाएगा।