TN Memorial in Turf Youth Cup semi-finals – अशहर रिजवी की घातक गेंदबाजी (5/24) और समीर रिजवी (64) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टी एन मेमोरियल (107/3) ने वांडरर्स क्लब (103/10) को सात विकेट से हरा कर टर्फ यूथ कप अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया।
अशहर रिजवी को यस जी मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया जबकि समीर रिजवी को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वांडरर्स क्लब की टीम रिजवी (5/24) और तनय सिंह (3/11) की शानदार गेंदबाजी के चलते 30.3ओवर में 103 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें हर्ष (26) और आशीष (19) ही दहाई का आंकड़ा छू सके।
जबाब में टी एन मेमोरियल ने समीर (64) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत लक्ष्य को तीन विकेट खो कर हासिल कर लिया।