- यॉर्क्स क्रिकेट क्लब ने दिल्ली कैपिटल (टैलेंट) क्रिकेट क्लब को 55 रनों से हरा दिया
- यॉर्क्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज वंश बेदी (62 गेंदों पर 102) को शतक लगाने के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड सोसाइटी के खेल सचिव विनोद कत्याल ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। यॉर्क्स क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में दिल्ली कैपिटल (टैलेंट) क्रिकेट क्लब को 55 रनों से हरा दिया। यॉर्क्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज वंश बेदी (62 गेंदों पर 102) को शतक लगाने के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड सोसाइटी के खेल सचिव विनोद कत्याल ने प्रदान किया। यॉर्क्स क्रिकेट क्लब के रविंद्र को आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड सोसाइटी/क्रिकेट क्लब के सदस्य विजय कुमार वर्मा ने प्रदान किया।
बुधवार को खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल(टैलेंट) क्रिकेट क्लब के कप्तान अदित्य चौधरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिहाजा, यॉर्क्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में आठ विकेट पर 258 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना डाला। वंश बेदी ने 62 गेंदों में 102 रनों की शतकीय पारी खेली जबकि केशव डबास 39 और रोहन राणा 32 ने उपयोगी पारियां खेली। 258 रन ही बनाए। दिल्ली कैपिटल (टैलेंट) क्रिकेट क्लब की तरफ से अक्षु बाजवा ने दो और सक्षम सिंहवान व कार्तिक सिद्धू ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में दिल्ली कैपिटल (टैलेंट) क्रिकेट क्लब की टीम 34.2 ओवरों में 203 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली कैपिटल (टैलेंट) की तरफ से केवल अदित्य चौधरी 44 (49) और यश भाटिया 34 (38) ही विकेट पर टिक पाए। यॉर्क्स क्रिकेट क्लब (रविंद्रा) के लिए सिद्धांत शर्मा (2/24) और रजनीश दादर (2/36) ने दो-दो और कमल बवरिया (1/11) ने एक विकेट चटकाया।
संक्षिप्त स्कोर – यॉर्क्स क्रिकेट क्लब (रविंद्रा) 40 ओवरों में आठ विकेट पर 258 रन (वंश बेदी 102, केशव डबास 39, रोहन राणा 32, अक्षु बाजवा 2/43, सक्षम सिंहवान 1/34, कार्तिक सिद्धू 1/47)। दिल्ली कैपिटल (टैलेंट) क्रिकेट क्लब 34.2 ओवरों में 203 रन पर ऑलआउट (अदित्य चौधरी 44, यश भाटिया 34, करण गर्ग 24, कृष चहर 23, सिद्धांत शर्मा 2/24, रजनीश दादर 2/36, कमल बवरिया 1/11)।