- दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एस.आर.के. टेक्नॉलजी 11क्रिकेट क्लब को 13 रन से हराया
- तेजस बरोका (90 रन एवं 2 विकेट) को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के प्रतियोगिता सचिव बलदेव अरोड़ा और गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के प्रतियोगिता सह-सचिव विजय वर्मा ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एस.आर.के. टेक्नॉलजी 11क्रिकेट क्लब को 13 रन से हरा दिया। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब के ऑलराउंडर तेजस बरोका (90 रन एवं 2 विकेट) को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के प्रतियोगिता सचिव बलदेव अरोड़ा और गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के प्रतियोगिता सह-सचिव विजय वर्मा ने प्रदान किया। एस.आर. के. टेक्नॉलजी 11क्रिकेट कलब के बल्लेबाज वैभव काण्डपाल (54) को शानदार अर्धशतक लगाने के लिए आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के प्रतियोगिता सह-सचिव महाराज कृष्ण और वशिष्ठ अतिथि विनोद श्रीवास्तव ने प्रदान किया।
शनिवार को खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एस.आर.के. टेक्नॉलजी 11क्रिकेट क्लब के कप्तान अरविंद वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिहाजा, दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब की टीम ने 39.1 ओवर में 287 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर पर ऑलआउट हो गई। तेजस बरोका (40 गेंदों में 90), कामरान इकबाल (58 गेंदों 52) और अक्षदीप नाथ (47 गेंदों में 57) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। एस.आर.के. टेक्नोलॉजी 11 क्रिकेट क्लब की तरफ से अनमोल शाह (3/56) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि अंश चौधरी (2/44) ने दो और अरविंद वर्मा (1/43) ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में एस.आर.के. टेक्नोलॉजी 11 क्रिकेट क्लब की टीम 39.3 ओवर में 274 रन बनाकर सिमट गई और 13 रनों से हार गई। कौशल सुमन (42 गेंदों में 63), वैभव काण्डपाल (60 गेंदों में 54) आनन्द वर्मा (47 गेंदों में 40) और अंकित प्रताप सिंह (31 गेंदों में 39) ने जुझारू बल्लेबाजी जरूर की लेकिन वे टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब के लिए भागमंदर लाथर (4/41) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि तेजस बरोका (2/65) और अग्निवेश एच्छी (2/32) ने दो-दो विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर – दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब 39.1 ओवरों में 287 रन पर ऑलआउट (तेजस बरोका 90, अक्षदीप नाथ 57, कामरान इकबाल 56, अंकित त्रिपाठी 36, अनमोल शाह 3/56, अंश चौधरी 2/44, अरविंद शर्मा 1/43) एस.आर.के. टेक्नोलॉजी 11 क्रिकेट क्लब 39.3 ओवरों में 274 रन पर ऑलआउट (कौशल सुमन 63, वैभव काण्डपाल 54, अरविंद वर्मा 40, अंकित प्रताप सिंह 39, भागमंदर लाथर 4/41, तेजस बरोका 2/65, अग्निवेश एच्छी 2/32)।