- जुबा संघा ने फाइनल में दिल्ली यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 4-1 से हरा दिया
- दोनों फाइनलिस्ट टीमें आगामी सीजन में वुमंस प्रीमियर लीग के लिए क्वालीफाई कर गई हैं
- बॉलीवुड अभिनेत्री चारू शंकर ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और इस अवसर पर डीएसए अध्यक्ष अनुज गुप्ता और कोषाध्यक्ष लियाकत अली मौजूद रहे
संवाददाता
जुबा संघा ने फुटबॉल दिल्ली वुमंस लीग चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। जुबा संघा ने फाइनल में दिल्ली यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 4-1 से हरा दिया। मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर खेले गए एकतरफा फाइनल में विजेता टीम जुबा संघा की जीत का आकर्षण निधि रही, जिसने यूनाइटेड की रक्षापंक्ति को बार-बार हैरान परेशान किया और तिकड़ी जमाई।
हालांकि यूनाइटेड ने 12वें मिनट में मैच का पहला गोल जमाकर बढ़त बनाई। लेकिन चार मिनट बाद मनीषा ने हिसाब बराबर कर दिया। उस समय जब मुकाबला बराबरी पर चल रहा था नीधि ने 12 मिनटों के अंदर तीन दर्शनीय गोल जमाकर अपनी तिकड़ी पूरी की और जुबा संघा की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। बॉलीवुड अभिनेत्री चारू शंकर ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डीएसए अध्यक्ष अनुज गुप्ता और कोषाध्यक्ष लियाकत अली मौजूद रहे। दोनों टीमें आगामी सीजन में वुमंस प्रीमियर लीग के लिए क्वालीफाई कर गई हैं।
- डीएसए सीनियर डिवीजन में उत्तराखंड एफसी और हिन्दुस्तान एफसी जीते
उधर, पूर्वी दिल्ली स्थित ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए डीएसए सीनियर डिवीजन मुकाबलों में उत्तराखंड एफसी और हिन्दुस्तान एफसी ने जीत हासिल की। उत्तराखंड एफसी ने जगुआर एफसी को 2-1 से पराजित किया जबकि हिन्दुस्तान एफसी ने यूनाइटेड भारत को 3-1 से शिकस्त दी। उत्तराखंड की जीत का आकर्षण साहेब बौरी के दो गोल रहे। पराजित टीम जगुआर का गोल प्रियांशु खत्री ने किया। हिन्दुस्तान की जीत में परिवेश छेत्री दो और रयूबेन ने एक गोल किया। यूनाइटेड भारत का गोल प्रदीप्ता ने दागा।