- स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में माउंट क्रिकेट क्लब को 60 रन से हराया
- दीपक पुनिया (21 रन एवं पांच विकेट) को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड हिन्दू कॉलेज के खेल निर्देशक चन्द्र कान्त दत्ता और गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के सह-सचिव अनिल बांगिया ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में माउंट क्रिकेट क्लब को 60 रन से हरा दिया। स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के ऑलराउंडर दीपक पुनिया (21 रन एवं पांच विकेट) को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड हिन्दू कॉलेज के खेल निर्देशक चन्द्र कान्त दत्ता और गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के सह-सचिव अनिल बांगिया ने प्रदान किया। स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज हार्दिक शर्मा (114) को शानदार शतक लगाने के लिए आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के कोच व संचालक अमित वशिष्ठ और गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के संयुक्त सचिव-खेल रमन विज ने प्रदान किया।
मंगलवार को खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में माउंट क्रिकेट क्लब के कप्तान प्रणव राजवंशी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिहाजा, स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने 40ओवरों में 9विकेट खोकर 334 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना डाला। हार्दिक शर्मा (78 गेंदों में 114) ने शतक ठोका तो ऋषभ द्राल (62 गेंदों में 71) और जसमीत नैन (32 गेंदों में नाबाद 68) अर्धशतकीय पारियां खेली। माउंट क्रिकेट क्लब की तरफ से राहुल चौधरी (3/65) और मनजीत (3/74) ने तीन-तीन तथा मनास जोशी (2/66) दो विकेट चटकाए।
जवाब में माउंट क्रिकेट क्लब की टीम 36.5 ओवर में 274 रन बनाकर सिमट गई और 60 रनों से हार गई। मधुर यादव (33 गेंदों में 51) ने अर्धशतक जमाया, तो युगल सैनी (54 गेंदों में 47), मंजीत (25 गेंदों में 43) और भरत सिंधवाणी (39 गेंदों में 37) विकेट पर कुछ देर तक टिक पाए। स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के लिए दीपक पुनिया (5/24) पंजे के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। करण डागर (2/47) और जसमीत नैन (2/47) ने दो-दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।
संक्षिप्त स्कोर – स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब 40 ओवरों में नौ विकेट पर 334 रन (हार्दिक शर्मा 114, ऋषभ द्राल 71, जसमीत नैन 42, दीपक पुनिया 21, मंजीत 3/74, राहुल चौधरी 3/65, मनास जोशी 2/66)। माउंट क्रिकेट क्लब 36.5 ओवरों में 274 रन पर ऑलआउट (मधुर यादव 51, युगल सैनी 47, मंजीत 43, भरत सिंधवाणी 37, दीपक पुनिया 5/24, करण डागर 2/47, जसमीत नैन 2/47)।