- रजनीगंधा अचीवर्स क्रिकेट क्लब ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हरा दिया
- रजनीगंधा अचीवर्स के हितेन दलाल (94 गेंदों में 169 रन) को शानदार शतक के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड टी.वाई.सी.ए के सचिव नरेश शर्मा और गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के प्रतियोगिता सह-सचिव विजय वर्मा ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। रजनीगंधा अचीवर्स क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रजनीगंधा अचीवर्स क्रिकेट क्लब ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हरा दिया। रजनीगंधा अचीवर्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज हितेन दलाल (94 गेंदों में 169 रन) को शानदार शतक के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड टी.वाई.सी.ए के सचिव नरेश शर्मा और गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी के प्रतियोगिता सह-सचिव विजय वर्मा ने प्रदान किया। यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट कलब के बल्लेबाज माधव कौशिक (87 गेंदों में 139 रन) को शानदार शतक लगाने के लिए आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब के संचालक-सचिव अब्दुल सत्तार ने प्रदान किया।
बुधवार को खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रजनीगंधा अचीवर्स क्रिकेट क्लब के कप्तान योगेश कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिहाजा, यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में छह विकेट पर 349 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। माधव कौशिक (87 गेंदों में 139) और सलील मल्होत्रा (107 गेंदों में 135) ने शतकीय पारियां खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। रजनीगंधा अचीवर्स क्रिकेट क्लब की तरफ से यशजीत (2/71), स्पर्श (2/74), दिपांशु फोरे (1/22) और योगेश कुमार (1/52) ने विकेट चटकाए।
जवाब में रजनीगंधा अचीवर्स क्रिकेट क्लब ने 35.5 ओवरों में तीन विकेट पर 353 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीत लिया। हितेन दलाल (94 गेंदों में 169) ने शतकीय पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी। अरविंद कुमार (65 नाबाद), अतुल रजोतिया (42) और अनमोल (39 नाबाद) ने उपयोगी पारियां खेली। यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट क्लब की तरफ से मनन शर्मा (2/81) और सौरभ कुमार (1/52) सफल गेंदबाज रहे।
संक्षिप्त स्कोर – यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट क्लब 40 ओवरों में छह विकेट पर 349 रन (माधव कौशिक 139, सलील मल्होत्रा 135, सौरभ कुमार 20 नाबाद, अभिषेक गोस्वामी 19, यशजीत 2/71, स्पर्श 2/74, योगेश कुमार 1/52, दिपांशु फोरे 1/22)। रजनीगंधा अचीवर्स क्रिकेट क्लब 35.5 ओवरों में तीन विकेट पर 353 रन (हितेन दलाल 169, अरविंद कुमार 65 नाबाद, अतुल रजोतिया 42, अनमोल 39 नाबाद, मनन शर्मा 2/81, सौरभ कुमार 1/52)।