पीजीडीएवी कॉलेज ने जीता प्रथम मोतीलाल नेहरू मेमोरियल इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

  • फाइनल में मोतीलाल नेहरू कॉलेज सांध्य को 2-1  से हराया

संवाददाता

नई दिल्ली। पीजीडीएवी कॉलेज ने प्रथम मोतीलाल नेहरू मेमोरियल इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। अमित रावत के शानदार खेल से पीजीडीएवी कॉलेज ने  मोतीलाल नेहरू कॉलेज सांध्य को 2-1 से  हराया। मोतीलाल नेहरू कॉलेज सांध्य की प्राचार्य प्रो. विचित्रा गर्ग, प्रो. बलराम पाणी, (डीन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय), गिर्राज प्रसाद मीना, (आई आर एस), डॉ एमएस राठी (सेवानिवृत्त, हेड ऑफ फ़िज़िकल एजुकेशन ) ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करके हौंसला बढ़ाया।

   फाइनल मैच के मुख्य अतिथि प्रो. बलराम पाणि ने सिक्का उछालकर मैच शुरू कराया। इसके बाद पीजीडीएवी कॉलेज ने पहले हाफ में दो गोल से बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद मोतीलाल नेहरू कॉलेज ने दूसरा हाफ शुरू होते ही गोल करके मैच को रोमांचक बना दिया लेकिन पीजीडीएवी कॉलेज की रक्षापंक्ति ने  मजबूत डिफेंडिंग का प्रदर्शन करते हुए मैच 2-1 से जीत लिया। अमित रावत और निशांत ने पीजीडीएवी की तरफ से एक-एक गोल किया तो मोतीलाल नेहरू कॉलेज सांध्य का सांत्वना गोल चेतन्य आहूजा ने दागा। अमित रावत को इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। 

  मुख्य अतिथि प्रो. बलराम पाणि ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता भारत सरकार के खेलों इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाते है। कॉलेज की प्राचार्य  प्रो. विचित्रा ने कहा कि वाइस चांसलर साहब के सहयोग से आगे भी हम इस तरह की खेल प्रतियोगिता करवाते रहेंगे। मुख्य अतिथि श्री गिर्राज प्रसाद मीना और प्रो. एमएस राठी ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। डॉ कान्हा राम मीना ने धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *