- गोस्वामी गणेश दत्त आयोजन समिति ने वार्षिक मुकाबले में दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (डीएसजेए) को पांच विकेट से हराया
- डीएसजेए के अनूप सिंह पुंडीर (60 गेंदों में 89 और 1/23) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड डीडीसीए के कोषाध्यक्ष पवन गुलाटी ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। जीजी दत्त आयोजन समिति ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (रजि.) में दीवान चमन लाल कत्याल ट्रॉफी जीत ली है। दीवान चमन लाल कत्याल ट्रॉफी के लिए खेले गए इस वार्षिक मुकाबले में गोस्वामी गणेश दत्त आयोजन समिति ने दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (डीएसजेए) को पांच विकेट से हराया। डीएसजेए के अनूप सिंह पुंडीर (60 गेंदों में 89 और 1/23) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड डीडीसीए के कोषाध्यक्ष पवन गुलाटी ने प्रदान किया।
रविवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान में खेले गए इस मुकाबले में गोस्वामी गणेश दत्त आयोजन समिति के कप्तान कप्तान विकास कत्याल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिहाजा, डीएसजेए ने 20 ओवर में चार विकेट पर 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया। डीएसजेए की ओर से ओपनर अनूप सिंह पुंडीर (60 गेंदों में 89) अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को टॉप स्कोरर रहे। जिब्राल्टर (17 गेंदों में 20 नाबाद) और विजय (8 गेंदों में 11) ने उपयोगी योगदान दिया। जीजी दत्त आयोजन समिति के लिए कप्तान विकास कत्याल (1/22), शुभ शर्मा (1/35), भव्य कत्याल (1/19), अजहर (1/17) सफल गेंदबाज रहे।
जवाब में जीजी दत्त आयोजन समिति ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 151 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीत लिया। जीजी दत्त आयोजन समिति की अच्छी शुरुआत रही और गौरव सरीन (31 गेंदों में 56), कप्तान विकास कत्याल (19 गेंदों में 14), जतिन शर्मा (8 गेंदों में 15), शुभम खन्ना (8 गेंदों में 17 नाबाद), आर्यन (13 गेंदों में 12) ने टीम की जीत में योगदान किया। डीएसजेए की तरफ से विनय (2/22) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि अनूप सिंह पुंडीर (1/23), अभिषेक त्रिपाठी (1/25), अभिजीत कुमार सिंह (1/18) को एक-एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर – दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (डीएसजेए) 20 ओवर में चार विकेट पर 151 रन (अनूप सिंह 89, जिब्राल्टर 20 नाबाद, अभिषेक कुमार सिंह 16, विकास कत्याल 1/22, शुभ शर्मा ने 1/35, भव्य कत्याल 1/19, अजहर 1/17)। गोस्वामी गणेश दत्त आयोजन समिति 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 151 रन (गौरव सरीन 56), विकास कत्याल 14, जतिन शर्मा 15, शुभम खन्ना 17 नाबाद, आर्यन 12, विनय 2/22, अनूप सिंह पुंडीर 1/23, अभिषेक त्रिपाठी 1/25, अभिजीत कुमार सिंह 1/18)।