Abhishek and Yuvraj shine in Turf Youth Cup – अभिषेक कुमार (59 व 3/28)और युवराज राठी (49)व काव्या पांडेय (3/30)के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रोहतक रोड जिमखाना (196/8) ने टर्फ अकादमी को आसान मुकाबले में 62 रनों से हरा कर टर्फ यूथ कप अंडर – 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
अभिषेक कुमार को यस जी मैन ऑफ डी मैच जब कि अंकित को फाइटर ऑफ डी मैच का पुरस्कार दिया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहतक रोड जिम खाना की टीम निर्धारित 40ओवर मे 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए जिसमें अभिषेक (59) युवराज राठी (49)ने रन बनाए टर्फ अकादमी के लिए सन्नी (4/27) सफल गेंदबाज रहे जबाब मे टर्फ अकादमी की टीम अंकित (50)के वाबजूद 27.5 ओवर मे 134 रनों पर सिमट गयी रोहतक रोड की ओर से अभिषेक और काव्या पांडेय ने तीन – तीन और श्रेष्ठ यादव ने दो विकेट चटकाए।