Aditya`s century in Hari Singh Acadmey victory – गोवा रणजी खिलाड़ी आदित्य कौशिक (121) के शतक और प्रगम शर्मा (85) की शानदार बल्लेबाजी तथा रवि तेवतिया (4/61) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत हरि सिंह अकादमी ने प्लेमेकर अकादमी को रविवार को तीन विकेट से हरा कर प्रथम इवेंचुअर्श कप क्रिकेट टूर्नामेंट मे अपनी पहली जीत हासिल की। आदित्य कौशिक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ने अमित कुमार ने प्रदान किया।
पहले खेलते हुए प्लेमेकर अकादमी ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया जिसमें समीर चौधरी (143) और करन लांबा (107) ने शतक जड़े। हरि सिंह अकादमी की तरफ से रवि तेवतिया (4/61) और हर्षित सिंह (2/41) सफल गेंदबाज रहे।
जबाब में हरि सिंह अकादमी ने 49.4 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आदित्य कौशिक (121) और प्रगम शर्मा (85) ने चौथे विकेट के लिए 120 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत का रास्ता दिखाया जबकि ओपनर मानव गोयल ने बहुमूल्य 44 रन बनाए। प्लेमेकर अकादमी के लिए शिवम चौधरी (2/23) सफल गेंदबाज रहे।