अनुज का आक्रामक शतक, श्रद्धानंद कॉलेज प्री क्वार्टरफाइनल में
राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल खिलाड़ी अनुज रावत के आक्रामक शतक 114 रन (सात छक्के, नौ चौके, 82 गेंद), हिमांशु राणा के 43 गेंदों पर तीन छक्कों व सात चौकों की मदद से बनाए गए बेहतरीन 55 रनों तथा अनीश अली की शानदार गेंदबाजी (3/43) की बदौलत स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज (31ओवरों में चार विकेट पर 232 रन) ने राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर मैदान, पीतमपुरा पर खेले जा रहे 30वें अखिल भारतीय स्पैरी ओम नाथ सूद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली कोल्ट्स (40 ओवरों में आठ विकेट पर 228 रन) को छह विकेट से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
दिल्ली कोल्ट्स के लिए अंशुल गुप्ता ने 69 गेंदों पर आकर्षक 68 रन (9 चौके), तुषार त्यागी ने 49 और विमोह राणा ने एक छक्के व पांच चौकों की मदद से 47 रनों की नाबाद पारी खेल कर टीम के स्कोर को 228 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। सर्विसेज के पूर्व रणजी खिलाड़ी व मुख्य अतिथि कर्नल भूप राज सिंह ने स्पोर्ट्सन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुज रावत को प्रदान किया। टूर्नामेंट में गुरूवार को अवकाश रहेगा।