Arusha Sports defeated the Cricket Academy of Prasad by 9 wickets and won the Sportson BR Sharma Memorial Cricket League – सनथ सांगवान (89 नाबाद) और मनन भारद्वाज (3/28) की बदौलत आरुष स्पोर्ट्स (161/1) ने क्रिकेट अकादमी ऑफ प्रसाद (157/10) को 9 विकेट से पराजित कर स्पोर्ट्सन बी आर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट लीग में जीत हासिल की। सनथ सांगवान को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया जबकि राहुल रायपूरियां को फाइटर ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।
पहले खेलते हुए सी ए पी की टीम 36 ओवर मे 157 रन बना कर आउट हो गई जिसमें राहुल राय पूरियां (43) और प्रशांत सिंह ने (30) रन बनाए। सिटी अकादमी के लिए मनन भारद्वाज (3/28) और नील मनी (3/51) और गणपति पांडेय (2/27) सफल गेंदबाज रहे। जबाब मे आरुष स्पोर्ट्स की टीम सनथ सांगवान (89 नाबाद) और अंकुर कौशिक (35) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत लक्ष्य को एक विकेट खोलकर हासिल कर लिया।