गोवा। मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान स्ट्राइकर रॉय कृष्णा द्वारा 85वें मिनट में किए गए गोल की मदद से जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया जबकि नार्थईस्ट यूनाईटेड ओड़िशा एफसी को 3-1 से हराकर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है।
फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को कृष्णा ने अपने सबसे भरोसेमंद साथी डेविड विलियम्स के पास पर गोल किया और अपनी टीम की 1-0 से जीत सुनिश्चित की। 17 मैचों में 11वीं जीत के साथ एटीकेएमबी 36 अंक लेकर टॉप पर पहुंच गया है।
मुम्बई एफसी (34) दूसरे स्थान पर खिसक गयी है। दोनों टीमें हालांकि प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। दूसरी ओर, जमशेदपुर की यह 18 मैचों में सातवीं हार है। वह 21 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
एक अन्य मैच में पहले हाफ में किए गए तीन गोल की बदौलत नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने रविवार को वॉस्को तिलक मैदान स्टेडियम में खेले मैच में ओडिशा एफसी को 3-1 से हराया।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए लुइस मचाडो (नौवें और 24वें मिनट) और देशोर्न ब्राउन सीनियर (19वें मिनट) स्कोरर रहे। ओडिशा के लिए ब्रैडन इनमैन (45वें मिनट) ने एकमात्र गोल किया।
सीजन की छठी जीत के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के 17 मैचों 26 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में पांचवें से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम पिछले सात मैचों से अजेय है।
ओडिशा को 17 मैचों में 10वीं बार हार झेलनी पड़ी है और टीम नौ अंकों के साथ सबसे नीचे 11वें नंबर पर है।