हीरो इंडियन ओपन 27 मार्च से
संवाददाता नई दिल्ली, 6 मार्च, 2025: भारत का प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट हीरो इंडियन ओपन 2025 गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में 27-30 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस गोल्फ टूर्नामेंट में शीर्ष खिलाड़ियों भाग लेंगे, जिसमें 2024 और 2025 के शेड्यूल के सबसे प्रमुख सितारे और चैंपियन शामिल हैं। उल्लेखनीय नामों में जैक्स क्रुइसविज्क, जोहान्स वीरमैन, जूलियन ग्यूरियर, एंजेल हिडाल्गो, फ्रेडरिक लैक्रोइक्स, डेविड रेवेटो, इवेन फर्ग्यूसन और …