सीआईएसएफ और वायुसेना की संघर्षपूर्ण जीत
संवाददाता सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स और भारतीय वायुसेना (नई दिल्ली) ने अपने-अपने मैच जीत कर डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए। राजधानी स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए करीबी मुकाबलों में सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने बमुश्किल तरुण संघा को 2-1 से हराया। वायुसेना ने यूनाइटेड भारत को 3-0 से परास्त किया। एक …