गोवा। पिछले डेढ़ महीने से जीत के लिये तरस रहा बेंगलुरू एफसी ने मंगलवार तो यहां के तिलक मैदान पर एससी ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट की फिर से जीत की राह पकड़ी।
इस सीजन की चौथी जीत के साथ बेंगलुरू के 15 मैचों में 18 अंक हो गए हैं।जमशेदपुर एफसी के भी 18 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण बेंगलुरू की टीम दो स्थान की छलांग लगाते हुए 11 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है।
दूसरी ओर, ईस्ट बंगाल की यह 15 मैचों में छठी हार है। उसके खाते में दो जीत के साथ कुल 13 अंक हैं और वह तालिका में 10वें स्थान पर काबिज है। बीते महीने ही ईस्ट बंगाल ने बेंगलुरू को 1-0 से हराया था लेकिन अब बेंगलुरू ने उस हार का हिसाब बराबर कर लिया है।
मैच में पहला हाफ पूरी तरह बेंगलुरू के नाम रहा जिसमें उसने 2-0 से बढ़त बनायी। बेंगलुरू को 17 दिसम्बर को ओडिशा एफसी के खिलाफ जीत के बाद बेंगलुरू की टीम को पिछले आठ मैचों से जीत नहीं मिली थी और इसी कारण वह जीत हासिल करने और तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने को लेकर शुरुआत से ही प्रतिबद्ध दिख रही थी।
क्लीटन सिल्वा द्वारा 12वें मिनट में किए गए गोल की मदद से बेंगलुरू ने 1-0 की लीड ली और फिर 45वें मिनट में ईस्ट बंगाल के गोलकीपर देबजीत मजूमदार की गलती से अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया। बेंगलुरू का दूसरा गोल देबजीत के मत्थे चढ़ा आत्मघाती गोल रहा।
हार टालने के लिए ईस्ट बंगाल ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही तीन बदलाव किए। दो बदलाव 46वें और एक 55वें मिनट में हुआ। ईस्ट बंगाल को सफलता मिलती नहीं दिख रही थी और इसी क्रम में उसने 71वें मिनट में दो बदलाव किए। ईस्ट बंगाल ने 82वें मिनट में एक अच्छा मूव बनाया लेकिन एंथोनी पिलकिंग्टन के क्रास पर अंकित मुखर्जी फायदा नहीं उठा सके।
बेंगलुरू ने 85वें मिनट में एक मूव बनाया और ईस्ट बंगाल के डिफेंडरों की गलती के कारण कप्तान सुनील छेत्री को गोल करने का मौका मिला था लेकिन उनका शॉट सही दिशा में नहीं गया और क्रासबार से टकराकर दिशाहीन हो गया। 69वें मिनट में बेंगलुरू ने क्लीटन को बाहर कर जिस्को हर्नांदेज को अंदर लिया।
ईस्ट बंगाल के पास 89वें मिनट में अपना खाता खोलने का मौका था लेकिन दुर्भाग्य से एंथोनी का हेडर सही दिशा नहीं पा सका । इसी तरह ईस्ट बंगाल ने इंजुरी टाइम में भी एक अच्छा मौका गंवाया।