कोरोना के चलते भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के चुनाव को स्थगित कर दिया गया है जिस पर अध्यक्ष पद के दावेदार मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) के पूर्व अध्यक्ष और प्रमुख भाजपा नेता आशीष शेलार ने सवाल उठाया है।
बीएफआई के चुनाव और एजीएम 18 दिसम्बर को हरियाणा के गुरुग्राम में होनी थी लेकिन कोरोना के कारण इन चुनावों को स्थगित कर दिया गया है। अधिकतर सदस्य राज्य संघों ने निर्वाचन अधिकारी राजेश टंडन को पत्र लिखकर कोरोना के खतरे का हवाला देते हुए चुनावों को स्थगित करने का आग्रह किया था। 32 राज्य संघों में से 23 ने चुनावों को स्थगित करने का आग्रह किया था।
शेलार ने चुनाव स्थगित किए जाने पर कहा, ‘‘बीएफआई चुनावों के स्थगित किए जाने से संबंधित बीएफआई अध्यक्ष के पत्र को देखकर मुझे बहुत आश्चर्य हुआ। ऐसे समय में जब बिहार में राज्य चुनाव, हैदराबाद में नगर निगम चुनाव और विभिन्न खेल संघों के चुनाव भी हुए हैं तो मुक्केबाजी संघ के चुनाव को स्थगित किए जाना हैरानी भरा है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इस कदम से पता लगता है कि बीएफआई का मौजूदा तंत्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया के मूल्यों का पालन करने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे वक्त में जब हमें विश्व संस्था आईबा के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की कोशिश करनी चाहिए, लेकिन इस तरह के कदम से बहुत गलत संकेत जा रहा है।’’