ओलम्पिक वर्ष में गर्व करने लायक कुछ भी नहीं
राजेंद्र सजवान साल 2024 भारतीय खेलों के नजरिये से कैसा रहा इस बारे में देश का सरकारी तंत्र, खेल मंत्रालय, आईओए और खेल फेडरेशन चाहे कुछ भी दावे करें और बढ़ा-चढ़ाकर अपने खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पेश करें लेकिन सच्चाई गर्व करने लायक कदापि नहीं है। भले ही हमने पेरिस ओलम्पिक में छह पदक जीते …