काहे के ब्लू टाइगर्स, भीगी बिल्ली हैं!
राजेंद्र सजवान “मानसिक दृढ़ता की कमी भारतीय खिलाड़ियों की सबसे बड़ी कमजोरी है,” पिछले कोच इगोर स्टीमक के स्थान पर भारतीय चीफ कोच का दायित्व संभालने वाले मैनोलो मार्कुएज ने मीडिया से अपने पहले साक्षात्कार में यह बयान दिया था। बेशक, यह कमी तो भारतीय फुटबॉल के हर क्षेत्र में है। फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ), उसकी …