फ्रैंड्स यूनाइटेड पर सुदेवा की आकर्षक जीत
संवाददाता तुषार कुमार सिंह, अरमान अहमद और प्लेयर ऑफ द मैच चुंगखामा जैक्सन के बेहतरीन गोलों की मदद से सुदेवा दिल्ली एफसी ने फ्रैंड्स यूनाइटेड को 3-0 से हराकर डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में पूरे तीन अंक अर्जित किए। राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में अधिकतर समय विजेता टीम …