चैंपियन की तरह खेली वाटिका, रेंजर्स को पीटा
संवाददाता दो गोलों से पिछड़ने के बाद वाटिका एफसी ने चैंपियनों की तरह खेलते हुए रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 4-2 से हरा कर डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में पूरे अंक अर्जित किए। सोमवार को राजधानी स्थित ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेलते हुए मौजूदा विजेता टीम की शुरुआत हैरान करने वाली रही। …